निकाय चुनाव: 37 जिलों में मतदान कल, दिशा-निर्देश जारी
यूपी: लखनऊ कल होने वाले पहले चरण के निकाय चुनाव मतदान के लिए लखनऊ जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मतदान के लिए जरूरी निर्देश जारी किए। मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने वाहनों से मतदान केंद्र तक जा सकते हैं। लेकिन, मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में प्रवेश वर्जित रहेगा। इतना ही नहीं मतदेय स्थल पर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी। मतदान के दौरान घूंघट वाली व पर्दानशीन महिलाओं को अपनी पहचान मतदान पार्टी में शामिल महिला कर्मी अथवा सरकारी महिला कर्मचारी व महिला पुलिस कांस्टेबल से करानी होगी।
‘द केरल स्टोरी’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिल्म से उड़ाए गए कई सीन
मतदान केवल एपिक कार्ड अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 15 प्रकार के विकल्पों के माध्यम से ही कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्याशी घर- घर जाकर जनसंपर्क कर सकते हैं, प्रचार के लिए अब लाउडस्पीकर आदि की अनुमति नहीं होगी।
शहर में मतददन के लिए बनेंगे पिंक बूथ
बता दें कि जिलाधिकारी ने बताय कि 4 मई को होने वाले मतदान के दिन 5 पिंक बूथ बनेंगे | इन बूथों में सभी व्यवस्था होगी और बूथ में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर सभी मतदाताओं को जागरूक भी किया गया है |