• July 27, 2024

Mumbai के म्यूजिक इवेंट में सिंगर Sonu Nigam के साथ धक्का-मुक्की, घटना का Video viral

एंटरटेमेंट डेस्क : मुंबई में गायक सोनू निगम के साथ एक म्यूजिक इवेंट के दौरान धक्का – मुक्की की घटना सामने आई है। इस घटना में सोनू निगम के करीबी रब्बानी खान को बुरी तरह से चोट आयी है। इस पूरी घटना का आरोपी शिवसेना अध्यक्ष के बेटे को बताया जा रहा है। जिसके खिलाफ चेंबूर थाने थाने में सोनू निगम ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी। जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा विवाद सक़फ़ी को लेकर खड़ा हुआ।

सेल्फी लेने को लेकर शुरू हुआ विवाद

दरअसल, बीते सोमवार को चेंबूर में आयोजित एक म्यूजिक इवेंट में सोनू निगम लाइव परफॉर्मेंस के लिए पहुंचे थे.। इस दौरान सेल्फी लेने को लेकर उनके साथ धक्का मुक्की की गयी। इस धक्का मुक्की में उनके करीबी रब्बानी खान को काफी चोट आयी है। घटना के बाद मीडिया से बातचीत में सोनू निगम ने बताया कि ,”कोई हाथापाई नहीं हुई थी। मैंने शिकायत दर्ज कराई है वो इसलिए क्योंकि लोगों को थोड़ा सोचना चाहिए कि जब किसी को आप जबरदस्ती फोटो-सेल्फी के लिए कहते हो। फिर उसके बाद एरोगेंस, धक्का मुक्की…ये सब होता है”

इसके आगे बोलते हुए सोनू ने कहा कि, ”मुझसे सेल्फी के लिए कहा गया था. मना करने पर सामने वाले ने मुझे पकड़ लिया. बाद में पता चला कि वो एमएलए प्रकाश फटेरपेकर का बेटा स्वप्निल फटेरपेकर है. मुझे बचाने के लिए मेरे करीबी हरि प्रसाद बीच में आए। फिर हरि को उसने धक्का दिया, जिसके बाद उसने मुझे धक्का दिया. इससे मैं नीचे गिर गया। मुझे बचाने के लिए रब्बानी आए तो उन्हें भी धक्का दिया गया। वे बाल-बाल बचे हैं, वरना उन्हें गंभीर चोट आती। इसमें उनकी जान तक जा सकती थी। रब्बानी की किस्मत अच्छी थी कि नीचे कोई लोहा नहीं था”

जानिए आखिर क्या है पूरा मामला ?

20 फरवरी को चेंबूर में एमएलए प्रकाश फटेरपेकर द्वारा एक म्यूजिक इवेंट का आयोजिन कराया गया था। इस कार्यक्रम में सोनू निगम फिनाले में लाइव परफॉर्म के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एमएलए का बेटा स्वप्निल फटेरपेकर सोनू की मैनेजर सायरा संग बदतमीजी करते हुए कहने लगा कि, ”वे स्टेज से हट जाएं”। इसके बाद जब सोनू निगम अपनी परफॉर्मेंस खत्म कर के नीचे उतरे तो एमएलए के बेटे ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बोला तो सोनू निगम ने मना कर दिया इस बात से नाराज स्वप्निल फटेरपेकर ने गुस्से में पहले सोनू निगम के बॉडीगार्ड हरि को धक्का दिया फिर सोनू को धक्का मारा।

इस इवेंट में सोनू निगम के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान भी मौजूद थे। इस धक्का मुक्की में वे स्टेज से नीचे गिर गए. जिससे उन्हें काफी चोट आई। उन्हें फौरन चेंबूर के जेन अस्पताल ले जाया गया। राहत की बात ये है कि सोनू निगम को कोई इंजरी नहीं हुई है, वे सुरक्षित हैं। चेंबूर पुलिस स्टेशन में ये केस दर्ज हुआ है। मुंबई पुलिस के डीसीपी हेमराज राजपूत ने कहा कि, ”सोनू निगम की शिकायत के बाद स्वप्निल फटेरपेकर के खिलाफ IPC की धारा 341, 337, 323 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है”

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *