• December 5, 2024

खुशखबरी ! महाभारत बनाएंगे राजामौली, 10 पार्ट्स में रिलीज होगी फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क: आरआरआर’ के लिए ऑस्कर जीतकर पूरी दुनिया में डंका बजाने वाले एसएस राजामौली एक बार फिर बड़ी खुशखबरी दी है | ‘RRR’ का ख़िताब जीतने वाले डायरेक्टर राजामौली इस वक्त खुद एक ब्रांड बन गए है | बाहुबली से शुरू हुई इनकी ये आंधी अभी तक बरकरार है | आपको बता दें कि राजामौली ने बाहुबली फिल्म बनाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था | वहीँ अब जानकारी मिल रही है कि राजामौली अब अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को भी बनाना चाहते हैं |

गौरतलब है कि राजामौली ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है | जिसमें उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर फिल्म बनाने की बात कही है | हाल ही में आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो गया है | रामायण पर आधारित इस फिल्म की भी खूब चर्चा है | ऐसे में दर्शक भी राजामौली ने महाभारत बनाने की मांग कर रहे हैं |

10 पार्ट्स में बनेगी महाभारत…

राजामौली ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि इंटरनेट पर जिस स्टार कास्ट की बात की जा रही है वह सही नहीं है | राजामौली ने कहा कि वे महाभारत बनाना चाहते हैं, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा | राजामौली इन दिनों अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं | राजामौली ने फिल्म बाहुबली से सभी को चौंका दिया था | प्रभास स्टारर ये फिल्म पूरे देश में सुपरहिट रही थी |

राजस्थान: पायलट की जनसंघर्ष यात्रा शुरू, पोस्टर में गायब दिखे राहुल- प्रियंका

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *