मालिक ने राजनाथ सिंह को बताया प्रधानमंत्री पद का ‘सीरियस उम्मीदवार’
नेशनल डेस्क: जम्मू- कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है | मालिक ने इस बार केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री और लखनऊ के लोकप्रिय सांसद राजनाथ सिंह को घेरा है | उन्होंने कहा कि – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को प्रधानमंत्री पद का ”सीरियस उम्मीदवार” बताया और कहा कि अगर उनके भाग्य में है तो वह प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे। मलिक ने यह भी कहा कि उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले का मुद्दा, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दिन भी उठाया था और बाद में भी उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह किसानों का मुद्दा भी उन्होंने समय समय पर उठाया है।
मैंने तब भी पुलवामा मुद्दे को उठाया था..
सीकर के दौरे पर आए मलिक ने कहा ‘‘मैंने तब भी पुलवामा मुद्दे को उठाया था…. उसी दिन, अगले दिन और फिर बाद में भी कई बार उठाया था। जब मैं राज्यपाल था तब भी मैंने किसानों का मुद्दा उठाया था… । यह कहना गलत है कि जब मैं पद से हट गया तब मैंने यह उठाया।”
Nikay Chunav 2023: भाजपा के पास नहीं है मेयर प्रत्याशी- अखिलेश यादव
भाग्य में होगा तो अवश्य बन जायेंगे प्रधानमंत्री …
मलिक ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बारे में कहा कि ‘‘मैं उनके बारे में कैसे टिप्पणी कर सकता हूं। वह प्रधानमंत्री पद के ‘सीरियस उम्मीदवार’ हैं और उनके भाग्य में होगा तो (प्रधानमंत्री) अवश्य बन जायेंगे।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर कुछ नहीं बोला है जिससे उन्हें नुकसान होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पुलवामा मुद्दे पर भी बोलना चाहिए और अगर कोई जांच हुई है तो कार्रवाई होनी चाहिए।