• September 8, 2024

IPL 2023: आज हरे रंग में नजर आएगी RCB, जानिए क्या होगी प्लेइंग-11

 IPL 2023: आज हरे रंग में नजर आएगी RCB, जानिए क्या होगी प्लेइंग-11

IPL 2023: IPL 2023 में आज डबल हेडर का पहला मुकाबला RCB vs RR के बीच खेला जायेगा |बता दें कि डबल हेडर का पहला मुकाबला आज दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा | यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जो RCB का होम ग्राउंड होगा |

आपको बता दें कि आज के मैच में RCB हरबार की तरह इस बार एक अलग रंग में दिखेगी | इस मैच में बेंगलुरु टीम अपने घरेलू मैदान पर ग्रीन जर्सी पहनकर उतरेगी | इसमें खास बात ये है कि यह जर्सी स्टेडियम में मिले कचरे से बनाई गई है | बता दें कि आरसीबी टीम हर साल घरेलू मैदान पर एक मैच ग्रीन जर्सी में जरूर खेलती है |

हर साल ग्रीन जर्सी में एक मैच खेलती है आरसीबी

आपको बता दें कि RCB की यह परंपरा 2011 से चली आ रही है कि वह अपने घरेलु मैदान में ग्रीन जर्सी पहनकर एक घरेलू मैच खेलती है | यह आरसीबी टीम स्वच्छ और हरित वातावरण की जागरूकता को लेकर हर साल यह ग्रीन जर्सी में मैच खेलती है | RCB इस साल के अपने मिशन में साउथ बेंगलुरु में दो झीलों को भी बहाल करेगी, जो 44 एकड़ में फैली है |

गौरतलब है कि बेंगलुरु और राजस्थान के बीच IPL में अब तक 27 मैच हुए हैं, जिसमें दोनों के बीच बराबर की टक्कर ही रही है | इस दौरान बेंगलुरु ने 13 और राजस्थान टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला |

Karnataka: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी अस्पताल में भर्ती

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई/कर्ण शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, वायने पर्नेल/डेविड विली और मोहम्मद सिराज.

राजस्थान टीम: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर, कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग/युजवेंद्र चहल (इम्पैक्ट प्लेयर), आर अश्विन, जेसन होल्डर/एडम जाम्पा, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा.

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *