IPL 2023: राजस्थान के रणबांकुरे और लखनऊ के नवाबों के बीच मुकाबला आज

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2023 में आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच IPL का 26वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि राजस्थान की टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अंकतालिका के शीर्ष स्थान पर है और वो अपने इस दबदबे को कायम रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी। जबकि नवाबों के शहर लखनऊ की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। खास बात यह है कि IPL 2023 में आज का मुकाबला अंजकतालिका के शीर्ष दो टीमों के बीच खेला जायेगा |
IPL में अब तक खेले गए मुकाबलों में यदि राजस्थान की बात करें तो राजस्थान अपने 5 मुकाबलों में 4 में जीतकर टॉप में बनी हुई है जबकि लखनऊ की टीम भी इसमें पीछे नहीं है | कहा जाता है कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। तेज गेंदबाज से लेकर स्पिनर्स तक हर किसी को इस विकेट से मदद मिलती है।
Karnataka Election:भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं को मिली जगह
जबकि सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बैटिंग करने वाली टीम का बुरा हाल रहा है। इस ग्राउंड पर कुल 47 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को महज 15 में ही जीत हाथ लग सकी है। यानी टॉस राजस्थान और लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले में बड़ा रोल अदा कर सकता है।
