IIT कानपुर का दावा, मई में आएगा कोरोना का पीक
लखनऊ: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर IIT कानपुर ने सभी को चौंकाने वाला खुलासा किया है | कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि कोरोना का पीक मई के मध्य में आ सकता है | अग्रवाल ने कहा कि इसका आंकलन गणितीय सूत्र के आधार पर किया गया है | हालाँकि इस मामले में सही जानकारी प्राप्त करने में अभी एक सप्ताह का समय लग सकता है |
प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी की मुख्य दो वजह हैं। पहली- वायरस से लड़ने के लिए जरूरी प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता अब 5 फीसदी लोगों में कम हो गई है। दूसरी- हर दिन सामने आ रहे कोरोना के नए वेरिएंट है |
सामान्य फ्लू की तरह आएगा कोरोना- अग्रवाल
डॉक्टर अग्रवाल का कहना है कि इस बार कोरोना संक्रमण से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “वर्तमान में बढ़ रहे करोना के आंकड़े सिर्फ संख्या में बढ़ोतरी कर रहे हैं। इतनी बड़ी आबादी में इतने केस मिलना बड़ी बात नहीं है। यह सिर्फ लोगों की प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता में उतार-चढ़ाव की वजह से हो रहा है। फिलहाल आंकड़े बता रहे हैं कि इस बार सामान्य फ्लू की तरह कोविड आएगा और चला जाएगा।”