Blinkit की सामने आई बड़ी लापरवाही, ब्रेड में निकला ज़िंदा चूहा, जानें क्या है मामला ?
बिजनेस डेस्क : इंस्टैंट ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट इन दिनों अपनी लापरवाही की वजह से सुर्ख़ियों में बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, एक ग्राहक ने ब्लिंकिट से ब्रेड आर्डर की थी. इसके बाद आर्डर डिलीवर होने के बाद जब ग्राहक ने ब्रेड को खोला तो उसमें ज़िंदा चूहा मिला जिसका वीडियो ग्राहक ने अपने ट्वीटर हैंडल से भी पोस्ट किया है.
दरअसल, 1 फरवरी को नितिन अरोड़ा नामक ये व्यक्ति ने ब्लिंकिट एप से एक ब्रेड ऑर्डर की थी. जिसमें उन्हें ज़िंदा चूहा मिला. इस बुरे अनुभव और ब्लिंकिट एप की लापरवाही की जानकारी हर किसी को देने के लिए नितिन ने इस घटना का वीडियों ट्वीट कर दिया। इस वीडियो में ब्रेड के अंदर चूहे को साफ़ देखा जा सकता है। इस वीडियो को साझा करते हुए नितिन ने लिखा है कि,”अगर 10 मिनट की डिलीवरी में ऐसा सामान आता है, तो मैं ऐसे सामान को लेने के बजाय कुछ घंटे इंतजार करना पसंद करूंगा”
@letsblinkit @blinkitcares pic.twitter.com/CDCvlWbEor
— Namita Chugh (@ChughNamita) February 3, 2023
ग्राहक से ब्लिंकिट ने मांगी माफ़ी
मामले को बढ़ता देख कंपनी ने नितिन के ट्वीट का जवाब देते माफ़ी मांगी है. कंपनी ने माफ़ी मांगते हुए हुए कहा कि, ”हेलो नितिन जिस अनुभव का आपको सामना करना पड़ा हमें उसके लिए हमें खेद है। कंपनी ने नितिन से अपना फोन नंबर और ऑर्डर विवरण साझा करने के लिए कहा ताकि वे आगे की पूछताछ शुरू कर सकें।”