• September 17, 2024

महुआ मोइत्रा के ”अपशब्दों” पर भाजपा सांसद हेमामलिनी ने दी नसीहत, कहा – जुबान पर काबू रखें

 महुआ मोइत्रा के ”अपशब्दों” पर भाजपा सांसद हेमामलिनी ने दी नसीहत, कहा – जुबान पर काबू रखें

दिल्ली : अपनी तीखी बयान बाजी के लिए जानी जाने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा एक फिर से अपने बयानों की वजह से विवादों में फंस गयी है. ७ फरवरी को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान उन्होंने असंसदीय भाषा कला प्रयोग किया था. इसको लेकर भाजपा सांसद हेमामलिनी ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा है कि , ”अपनी जुबान पर काबू रखें”

हेमा मालिनी ने दी नसीहत कही ये बात

मीडिया द्वारा संसद की लोकसभा में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने मुद्दे पर किये गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने टीएमसी सांसद को नसीहत देते हुए कहा कि, ”उन्हें (महुआ मोइत्रा) अपनी जुबान पर काबू रखना चाहिए। उन्हें अति उत्साहित और भावुक नहीं होना चाहिए। संसद का प्रत्येक सदस्य एक सम्मानित व्यक्ति है।”

मैं सेब को सेब कहूंगी, संतरा नहींः मोइत्रा

वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा हेमामालिनी द्वारा दी गयी नसीहत पर पलटवार करते हुए कहा है कि, ” मुझे आश्चर्य है कि भाजपा हमें संसदीय शिष्टाचार सिखा रही है। दिल्ली के एक प्रतिनिधि ने मुझसे बदसलूकी की। मैं सेब को सेब कहूंगी, संतरा नहीं। अगर वे लोग मुझे विशेषाधिकार समिति के पास ले जाएंगे, तो मैं अपना पक्ष रखूंगा।”

अडाणीगेट घोटाला को लेकर टीएमसी सांसद कही ये बात

वे यही नहीं रुकी उन्होंने इसके आगे बोलते हुए कहा हैं कि, ” भाजपा कह रही है कि मैं महिला होने के नाते इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकती हूं? क्या मुझे इलके लिए पुरुष होने की जरूरत है। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम सभी भारत के लोगों को यह दिखाने में सक्षम हुए कि यह अडाणीगेट आखिर क्या था? मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक साथ बाहर आए। भारत के लोग अडाणीगेट घोटाले की हद देख सकते हैं।”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *