बंगाल हिंसा पर कपिल सिब्बल का BJP पर आरोप, कहा- 2024 चुनाव से पहले का ट्रेलर
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की हिंसा के बाद राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने आज भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। सिब्बल ने आरोप लगाया है कि बंगाल की हिंसा 2024 के आम चुनाव का ट्रेलर है | सिब्बल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सांप्रदायिक हिंसा को अपना मुद्दा बना रही है और पश्चिम बंगाल-गुजरात में हुई हाल की घटनाएं एक ट्रेलर हैं।
कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर साधा निशाना…
As we approach 2024
For the BJP
On the table :
1) communal violence
2) hate speech
3) baiting minorities
4) target opposition by use of ED, CBI, election commissionTrailer :
Burning of Bengal
Stoking communal violence in Karnataka, Maharashtra, Gujarat— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 1, 2023
कपिल सिब्बल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा कि ”जैसे-जैसे 2024 करीब आ रहा है, यह होंगे भाजपा के अहम मुद्दे”।
1- साम्प्रदायिक हिंसा
2- अभद्र भाषा
3- अल्पसंख्यकों को प्रलोभन देना
4- ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग के इस्तेमाल से विपक्ष को निशाना बनाना
उन्होंने आगे लिखा कि बंगाल का जलना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काना तो ट्रेलर है।
रामनवमी के दौरान कई जगह पर हुई हिंसा…
बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रामनवमी उत्सव के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद हिंसा और आगजनी की खबरें सामने आई थीं। इसके अलावा रामनवमी उत्सव के दौरान गुजरात और महाराष्ट्र से भी हिंसा की खबरें आईं। फिलहाल हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर भाजपा लगातार राज्य की ममता सरकार पर सवाल उठा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी राज्यपाल से बात की है।