रक्षासूत्र भेजने के लिये चार स्थानोें पर लगाए गए पीले रंग के बाक्स

भाई और बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा। दूरदराज में रहने वाले भाईयों के लिए बहनें अभी से रक्षासूत्र भेज रही है। राखी भेजने के लिये डाक विभाग ने धमतरी शहर में चार स्थानों पर पीले रंग का पोस्ट बाक्स लगाया है। 10 रुपये के लिफाफे की व्यवस्था डाक विभाग ने की है, जिसमें केवल राखी भेजी जाएगी।
रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहनों में अभी से उत्साह का माहौल है। जो बहनें अपने भाई तक नहीं पहुंचकर रक्षासूत्र नहीं बांध पाती, ऐसी बहनों के लिए डाक विभाग ने विशेष व्यवस्था की है।डाक के माध्यम से राखियां भेजने धमतरी के सदर बाजार, कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार, और औद्योगिक वार्ड के डाकघर में पीले रंग का पोस्ट बाक्स लगाया गया है। अन्य डाक से राखियों वाला डाक पहचानने के लिए डाक विभाग ने बहनों लिये 10 रुपये के राखी लिफाफा की व्यवस्था की है। यदि राखी डालने के बाद इस लिफाफा का भार 20 ग्राम से अधिक हो जाता है, तो पांच रुपये का डाक टिकट भी चिपकाना होगा। पिछले वर्ष रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर 4600 नग राखी लिफाफा की बिक्री हुई थी। इन दिनों जिला मुख्यालय धमतरी के मुख्य डाकघर और 31 छोटे व ग्रामीण डाक घर राखी का लिफाफा उपलब्ध करवा रहे हैं।
दूसरे शहर, राज्य के साथ विदेश भी राखी भेजती हैं बहनें डाकघर के माध्यम से धमतरी जिले की बहनें दूसरे शहर अथवा राज्य में रहने वाले भाई के लिए राखियां भेजती है। विदेश में रहने वाले भाईयों को भी राखी भेजती हैं। छत्तीसगढ़ विभिन्न जिलों में तीन से चार दिन लगता है। दूसरे राज्यों में एक सप्ताह में राखियां पहुंचाई जाती है। प्रतिवर्ष 100 से अधिक राखियां विदेश भेजी जाती हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर और कुछ अन्य देशों में राखियां भेजी जाती हैं। सावन माह को ध्यान में रखते हुए शिव भक्तों के लिए गंगोत्री से लाए गए गंगाजल का डिब्बा भी डाकघर में बेचा जा रहा है। 200 एमएल गंगाजल का डिब्बा 25 रुपये में बेचा जा रहा है। राष्ट्र ध्वज तिरंगा भी 25 रुपये में उपलब्ध है। स्वतंत्रता दिवस का पर्व पास होने के कारण राष्ट्र ध्वज उपलब्ध करवाया गया है।
राखी भेजने की विशेष व्यवस्था जिला के मुख्य डाकघर के प्रभारी पोस्ट मास्टर जनक राम ध्रुव ने बताया कि धमतरी जिले में राखी भेजने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। डाकघरों के अतिरिक्त जिला मुख्यालय धमतरी में चार स्थानों पर पीले रंग के पोस्ट बाक्स लगाए गए हैं। सभी डाकघरों में 10 रुपये वाला राखी लिफाफा 31 जुलाई से उपलब्ध है।
