• December 26, 2025

Viral: फिर मैदान में भिड़े कोहली- गंभीर, जमकर हुई तू तू मैं मैं

 Viral: फिर मैदान में भिड़े कोहली- गंभीर, जमकर हुई तू तू मैं मैं

यूपी: IPL में कल राजधानी लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक दशक से शांत पड़ा विवाद एक बार फिर सामने आ गया | बता दें कि 2013 में हुए विवाद के बाद एक बार फिर कोहली और गंभीर सामने आए | जिस किसी ने भी इन दोनों को मैदान में लड़ते हुए देखा तो सब की यादें एक बार फिर तजा हो गई | 2013 में विराट और गंभीर की मैदान पर भिड़ंत हुई थी | बता दें कि कल खेले गए मुकाबले में RCB ने लखनऊ को उसके घर पर 18 रन सेमात दी | इससे पहले दोनों के बीच इस सीजन का आखिरी मुकाबला बैंगलोर में हुआ था |

Karnataka Election 2023: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा

मैच के बाद यह विवाद लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच हैंड-शेक करने की परंपरा के दौरान शुरू हुआ | अफगानिस्‍तान के गेंदबाज ने विराट से कुछ कहा, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई | उस वक्‍त जैसे-तैसे यह मामला शांत हो गया | जिसके कुछ देर बाद लखनऊ के ओपनर काइल मेयर्स विराट के साथ चलते हुए कैमरे में कैद हुए | विराट और मेयर्स के बीच भी विवाद बढ़ता नजर आया |

छवि

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *