Karnataka Election 2023: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल अपने -अपने घोषणा पत्र के माध्यम से मतदाताओं को अपनी और आकर्षित कर रहे है | बता दें कि कर्नाटक चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग होगी। प्रदेश में भाजप के घोषणा पत्र के बाद आज कांग्रेस ने भी घोषण पत्र जारी कर दिया है | घोषणा पत्र को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार और सिद्धारमैया भी मौजूद रहे |
Vaishakh Purnima 2023: वैशाख पूर्णिमा 5 मई को, रखें इन बातों का ध्यान
गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हर पंचायत में समरसता समिति गठित करने का वादा किया है | कांग्रेस ने अपने manifesto में घोषणा की है कि, उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी।
