UP : Omaxe Residency के निवासियों ने RWA के खिलाफ खोला मोर्चा, डिप्टी रजिस्ट्रार के ऑफिस के सामने जमकर की नारेबाजी

 UP : Omaxe Residency के निवासियों ने RWA के खिलाफ खोला मोर्चा, डिप्टी रजिस्ट्रार के ऑफिस के सामने जमकर की नारेबाजी

लखनऊ : अपराध मुक्त प्रदेश का दावा करने वाली योगी सरकार के राज में उनकी नाक के नीचे ही उनके ही प्रशासन के लोगों के ऐसे कारनामें जब सामने आते है तो सवाल उस एक व्यक्ति के साथ – साथ पूरी की पूरी प्रशासन व्यवस्था पर खड़े होते है. एक ऐसा मामला आज सामने आया है राजधानी लखनऊ के रिहायशी इलाकों में शूमार ओमेक्स रेजिडेंसी के निवासियों ने सात सालों से से हो रही झोल – झाल से पर्दा उठाया, इसके साथ ओमेक्स रेजिडेंसी के निवासी अपनी मांगों को लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार के ऑफिस पहुंचे और जमकर नारेबाजी की है.

सोसायटी के अध्यक्ष महिलाओं के साथ करते है बदत्तमीजी

दरअसल, मंगलवार की दोपहर तकरीबन ३ बजे ओमेक्स रेजिडेंसी के निवासी हजारों की संख्या में अपनी मांगों को लेकर स्टेशन रोड स्थिति विकास द्वीप बिल्डिंग में डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफिस अपने मांगों को लेकर पहुंचे है. उन्होंने रजिस्ट्रार के ऑफिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, उन्हें सोसायटी की तरफ से किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही, पानी , सफाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था की हालत भी बद से बदतर हैं. सोसायटी के कैमरे भी खराब हो रखे है. इसके साथ सोसायटी के अध्यक्ष और उनके साथी सोसायटी में आने जाने वाली महिलाओं के बदत्तमीजी भी करते है.”

ये भी पढ़े :- गीतकार Javed Akhtar ने पाकिस्तान पर बोला हमला, कहा – ‘पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा’

सोसायटी में अवैध चुनाव कराए जाने का लगाया आरोप

इसके आगे बोलते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि, सोसायटी के चुनाव में धांधली होती है, सोसायटी का चुनाव बंद कमरे के अंदर शुरू होकर खत्म हो जाता है.उन्होंने इसके साथ ही दावा किया है कि, यदि इस मुद्दे पर कार्यवाही की जाती है तो उनकी जीत भी निश्चित है”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *