UP Nikay Chunav: सपा को झटका, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव भाजपा में शामिल
लखनऊ: प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के बीच प्रदेश में एक बार फिर दल- बदल का सिलसिला शुरू हो चुका है | 4 मई को होने वाले पहले चरण के चुनाव के पहले आज एक बार फिर समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है | पहले चरण के मतदान से पूर्व समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है | फर्रुखाबाद से छह बार विधायक रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव उनकी बेटी जिला पंचायत अध्यक्ष मोना यादव और बेटे सचिन यादव ने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ले ली है।
Weather: मई में मिल रहा सावन का मजा, 4 मई तक बारिश का अलर्ट
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। आपको बता दें कि नरेंद्र सिंह यादव का सैफई परिवार से रिश्तेदारी भी रही है।मुलायम सिंह यादव के खास लोगों में गिने जाते रहे, लेकिन बदली परिस्थितियों में खुद को उपेक्षित महसूस करते हुए उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली है।
इससे पहले फिरोजाबाद से पूर्व विधायक हरिओम यादव और पूर्व विधायक ओम प्रकाश भी सपा छोड़ चुके हैं। जबकि शाहजहांपुर में पार्टी की दिग्गज नेता और महापौर पद की प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने ऐन मौके पर पाला बदलकर भाजपा की प्रत्याशी बन गई है।