• January 15, 2025

Turkey Earthquake : तुर्की में चौथी बार महसूस किये गए भूकंप के झटके, 43 हजार के पार पहुंची मरने वालों की संख्या

 Turkey Earthquake : तुर्की में चौथी बार महसूस किये गए भूकंप के झटके, 43 हजार के पार पहुंची मरने वालों की संख्या

अंकारा : तुर्की में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गए है. समाचार एजेंसी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, तुर्की में चौथी बार भूकंप के महसूस किये गए है. इसकी तीव्रता 5.6 दर्ज की गयी हैं. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि, भूकंप की गहराई 2 किलोमीटर थी.

आपको बता दे कि , बीते सोमवार के तड़के तुर्की में भयंकर भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. इन झटको में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. इसके बाद पूरे दिन में तीन बार और भूकंप के झटके महसूस किये गये. इन भूकंप की तीव्रता 7.8, 7.6 और 6.0 दर्ज की गयी. इनकी चपेट में आने से अब तक तकरीबन 4,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं.

 

ये भी पढ़े :-Turkiye Earthquake : भूकंप से तबाही के बाद भारत ने बढ़ाया तुर्की को तरफ मदद का हाथ, जल्द भेजी जाएगी राहत-सामग्री 

 

तबाही में मारे गए लोगों पर भारत समेत इन देशों ने जताया शोक

भूकंप की तबाही में मारे गए सीरिया-तुर्किये के लोगों की मौत पर में विश्व भर के राष्ट्राध्यक्षों ने शोक व्यक्त किया हैं. इसको लेकर भारत ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा, ”वह संकट की इस घड़ी में तुर्किये की मदद के लिए तैयार है। मंगलवार सुबह प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ NDRF की टीम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद हिंडन हवाई अड्डे से तुर्किये के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में राहत-बचाव के लिए रवाना हुई”

 

 

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *