उत्तराखंड: भूकंप से डोली धरती, चमोली और रुद्रप्रयाग में भूकंप के झटके

उत्तराखंड: उत्तराखंड में आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए | भूकंप के चलते चमोली और रुद्रप्रयाग में धरती डोल गई। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 10 बजे चमोली और रुद्रप्रयाग में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आए और लोगों में अफरा तफरी मच गयी |
डेंजर जोन में है उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका
आपको बता दें कि वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के अनुसार उत्तराखंड का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा संवेनशील में है जिसके चलते यहाँ भूकंप का खतरा बना रहता है | जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। इसलिए बार-बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।
