शामली एनकाउंटर में शहीद हुए इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर देखकर भभक पड़ा बेटा
शामली एनकाउंटर में शहीद हुए यूपी STF के सुनील कुमार का पार्थिव शरीर जब उनके निवास पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. बता दें की अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ इकठा हो गई. वहीं इस दौरान श्रद्धांजलि देते हुए सुनील कुमार के बेटे भभक पड़े… और बोले पापा एक बार तो आँखे खोलो इतना सुनते वहाँ मौजूद लोगों की आँखे भर आई…
मेरठ के रहने वाले थे सुनील कुमार
बता दें की सुनील कुमार मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के मंसूरी गांव के रहने वाले थे. जब गुरुवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को मेरठ की पुलिस लाइन लाया गया, जहाँ एडीजी डीके ठाकुर सहित जिले के सभी आला अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. फिर सुबह करीब नौ बजे सुनील कुमार का पार्थिव शरीर पुलिस लाइन के शहीद स्मारक लाया गया. यहां ADG, DIG, SSP की मौजूदगी में सलामी दी गई. STF टीम के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बीच ADG-SSP ने सुनील कुमार को कंधा भी दिया. वहीं अंतिम विदाई देने के लिए सुनील कुमार के परिवार वाले भी पुलिस लाइन पहुंचे थे. वहीं बीटा मंजीत कुमार श्रद्धांजलि देते हुए काफी ज्यादा भावुक हो गया और… तेज – तेज रोने लगा. किसी तरह मंजीत से श्रद्धांजलि दिलवाई गई. वहीं इस दृश्य को देखकर वहाँ मौजूद लोग भावुक हो गए.
1990 में सुनील पुलिस सेवा में हुए थे भर्ती
बता दें की यूपी STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार बुधवार को शहीद हो गए थे. सोमवार की रात सुनील कुमार और उनकी टीम ने शामली में कग्गा गैंग के 4 बदमाशों का एनकाउंटर किया था. मुठभेड़ में इंस्पेक्टर के पेट में तीन गोली लगी थी. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. 1971 में जन्मे सुनील कुमार मूल रूप से मेरठ के रहने वाले थे. 1990 में सुनील पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे. 2009 से वह एसटीएफ में सेवाएं दे रहे थे. इससे पहले सुनील लंबे समय तक पीएसी में रहे थे. सुनील कुमार मुख्य आरक्षी से प्लाटून कमाण्डर और दलनायक के पद पर प्रमोट होकर पहुंचे थे. उन्होंने कई एनकाउंटर किए, बड़े बदमाशों को मारने वाली टीम में शामिल रहे, साथ ही कई पदक भी हासिल किए थे.