छग विस चुनाव:नामांकन के पहले दिन नौ अभ्यार्थियो ने खरीदा नामांकन फॉर्म
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आज कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्र 68 साजा से तीन अभ्यार्थियो ने नामांकन पत्र लिए। वहीं विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा से पांच अभ्यार्थियों ने नामांकन लिए। विधानसभा क्षेत्र क्र. 70 नवागढ़ से एक उम्मीदवार ने नामांकन प्राप्त किये। आज शनिवार को एक भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन प्रपत्र दाखिल नहीं किया गया।
संयुक्त जिला कार्यालय एवं कलेक्टोरेट में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र अलग-अलग कक्षों में विक्रय किये गये। कक्ष क्र. 31 में विधानसभा क्षेत्र साजा कक्ष क्र. 02 में विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा और कक्ष क्र. 06 में विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ के नामांकन पत्र क्रय किये गये थे। इन्ही कक्षों में नामांकन पत्र संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर जमा करेंगे। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 (सोमवार) है।




