Nikay Chunav: मिश्रिख में गरजे योगी, कहा- काशी चमकी चुकी, अब नैमिष की बारी

सीतापुर : निकाय चुनाव में जीत को सुनिश्चित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सीतापुर में हुंकार भरी | जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नैमिषारण्य में आने से जन्म और जीवन दोनों धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि दुनिया का वैदिक ज्ञान यहाँ भरा हुआ है |
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मौजूद सीएम योगी ने कहा कि काशी चमक चुकी है, नई दिव्य-भव्य अयोध्या तैयार हो रही है। मथुरा का कायाकल्प कराया जा रहा है। अब नैमिष की बारी है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नगर निकायों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने व विकसित करने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया।
प्रयागराज: अतीक के बेटे अली के नाम से पोस्टर वायरल, BJP-SP वोट न देने की अपील
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 से पहले एक विशेष समुदाय के हाथ में तमंचा होता था लेकिन अब हर युवाओं के हाथ में हमने टैबलेट देकर तकनीकी रूप से मजबूत बनाने का काम किया। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, एमएलसी पवन सिंह चौहान, सांसद अशोक रावत, विधायक ज्ञान तिवारी, आशा मौर्या, शशांक त्रिवेदी, निर्मल वर्मा, राम कृष्ण भार्गव, मनीष रावत ने भी सभा को संबोधित किया।
