‘निकाय चुनाव में भाजपा को जीतने की भूमिका निभाएं मुस्लिम’- इम्तियाज़ क़ुरैशी
बरेली: राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज़ क़ुरैशी कहा कि भाजपा को निकाय चुनाव में लाने के लिए मुसलमान अपनी भागीदारी के लिए पूरी तरह से तैयार है। पिछले 70 वर्षों मे केन्द्र की सरकार सहित अन्य पार्टियों ने मुसलमानों को भाजपा के खिलाफ भड़काया। मुसलमानों का भला नहीं किया। यही नहीं उन्होंने सच्चर कमेटी के नाम पर मुसलमानों के लिए तय बजट का बंदरबाट किया। मुसलमानों के कल्याण के नाम पर रुपयों का बंदरबाट किया गया, लेकिन मुसलमानों का भला नहीं हो पाया।
इम्तियाज़ क़ुरैशी ने कहा केन्द्र में आज नरेन्द्र मोदी की सरकार ने मुसलमानों के लिए हुनर योजना, रौशनी योजना,कमाओ व सीखो योजना, प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक पर वजीफा देने का काम किया। इम्तियाज़ क़ुरैशी ने मुसलमानों से कहा, किसी के डरने से मुसलमान क्यो डरते है मुसलमान आगे आये और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाले प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश से माफिया राज खत्म करने वाले मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समाज के निकाय चुनाव में 395 उमीदवार उतारे है । योगी की सरकार को और मजबूत बनाने मे अपनी भूमिका निभाये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने और न ही किसी खास मजहब के विकास के लिए काम किया, वह सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं।