मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत
अयोध्या 8 फ़रवरी। आज भाजपा के खेमे में बेहद ही ख़ुशी का माहोल हैं ,क्योकि दिल्ली के साथ ही साथ मिल्कीपुर के उपचुनाव में भी भाजपा जीत के तरफ बढ़ती दिखाई दे रहीं हैं। भाजपा के चंद्रभानु पासवान 40664 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे पायदान पर समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद हैं।
इसी के साथ आपको बता दे , 5 फ़रवरी को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाया गया था। जिसमें भाजपा , समाजवादी पार्टी ,कांग्रेस समेत कुल 10 प्रतिनिधि चुनाव मैदान में उतरे थे।
सपा मिल्कीपुर सीट बचाने की कोशिश में
सपा जहां इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी इस चुनाव को फैजाबाद में अपनी हार का बदला लेने के अवसर के रूप में देख रही है , साल 2022 के प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी मिल्कीपुर के रूप में अयोध्या जिले की एकमात्र सीट हारी थी।
सीएम योगी का मिल्कीपुर जीत पर बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना हैं ,कि समाजवादी पार्टी झूठ और परिवारवाद की राजनीति करती हैं। मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी की हार के साथ ख़तम हुआ समाजवादी पार्टी की झूठ और लूट की राजनीति का सिलसिला।
