जापान के पीएम फुमियो किशिदा पर हमला, संदिग्ध गिरफ्तार….
नई दिल्ली: जापान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ जापान के पीएम फुमियो किशिदा पर हमला होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा वाकायामा शहर में जापानी पीएम के भाषण के दौरान हुआ | जहाँ एक अज्ञात शख्स ने पाइप जैसी वस्तु फेंक दी।
जानकारी के मुताबिक, हमले के बाद जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक घटनास्थल पर एक जोरदार विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी।
समंदर किनारे रोमांटिक अंदाज में नजर आये शाहरुख़ और नयनतारा
आपको बता दें कि जापानी पीएम पश्चिमी जापानी शहर में एक मछली पकड़ने के बंदरगाह का दौरा करने के बाद अपना भाषण दे रहे थे, तभी यह घटना हुई।
इतना ही नहीं यह घटना पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पिछले साल एक हमलावर द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद हुई है। भाषण के दौरान आबे पर दो गोली मारी गई थी, जिसके बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। हमले के बाद उन्हें हार्ट अटैक भी आया था और ज्यादा खून बहने के चलते उनकी मौत हो गई थी।