जम्मू- कश्मीर: सेना और आतंकियों के बीच राजौरी में मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर
जम्मू- कश्मीर: जम्मू कश्मीर में राजौरी व बारामुला में आज एक बार फिर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुक्रवार को हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने घेराबंदी तेज कर दी। शनिवार को सेना ने राजौरी में एक आतंकवादी को मार दिया है जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है। वहीं, बारामुला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। इस आतंकी के तार लश्कर से जुड़े हैं।
खबर लिखे जाने तक जानकारी मिली है की रजौली में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराने की सफलता हासिल की है | जबकि वहीँ दूसरा आतंकी घायल हो गया है | सेना के अधिकारी ने बताया कि आतंकी के पास से एक एके 56 रायफल, चार मैग्जीन, कुछ कारतूस, एक 9 एमएम की पिस्टल, 3 ग्रेनेड और विस्फोट सामग्री मिली है।
खुशखबरी ! अटल बने पंकज त्रिपाठी, ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग का हुआ एलान
बारामुला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षाबल आतंकियों के खात्मे में लगे हैं। इस ऑपरेशन में अब तक एक आतंकी को मार दिया गया है। इस आतंकी के तार लश्कर से जुड़े हैं। आतंकी का नाम आबिद वानी है। वह दक्षिण कश्मीर में जिला कुलगाम के बाबपोरा का निवासी था।