IPL 2023: RCB और KKR का मुकाबला आज, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी
IPL 2023: IPL 2023 के इस 16वें सीजन में नौवां मुकाबला आज KKR और RCB के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जायेगा | बता दें की RCB अपना पिछले मुकाबला जीतकर आ रही है वहीँ नाइट राइडर्स को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था | आइए जानते हैं कि दोनों टीमों में कौन सी टीम का पलड़ा भारी रहा है और आज के मैच में कैसी प्लेइंग इलेवन हो सकती है |
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब तक आईपीएल में कुल 30 बार आमने सामने हुई है | देखा जाए तो नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी नजर आता है | उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 30 मैचों में 16 जीत दर्ज की है | उन्हें 14 मुकाबलों में हार मिली है, वहीं आरसीबी को 14 मैचों में जीत और 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है | हालांकि, इन आंकड़ों में ज्यादा का फर्क नहीं है |
आपको बता दें की ईडन गार्डन की पिच हमेशा बल्लेबाजी के लिए मानी जाती है | हालांकि, इस मैदान पर स्पिनरों को भी काफी मदद मिलती है. रन चेज करना इस मैदान पर काफी आसान होता है |
बिहार के बाद तमिलनाडु में मनीष कश्यप पर बड़ा एक्शन, लगा NSA
जानें कैसी रहेगी दोनों टीमों कि प्लेइंग 11…..
आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
फॉफ डुप्लेसी( कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, हर्षल पटेल, आकाशदीप, डेविड विली,
केकेआर की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती,अनुकूल रॉय, नीतीश राणा(कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव,
BJP स्थापना दिवस: हम भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति से लड़ेंगे’- पीएम मोदी
