India vs Australia टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय
स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों भारत और आस्ट्रेलिया के बीच में ठेस सीरीज खेली जा रही है। इसकी शुरुआत भी भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत के साथ की है. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इस मैच में रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। इस रिकॉर्ड के साथ ही रोहित शर्मा ने धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वे बतौर कप्तान शुरुआती 4 टेस्ट जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का शानदार कैरियर रहा है। तीनों की फार्मेट में उन्होंने खुद को बेहतर साबित किया है. रोहित ने निजी प्रदर्शन के साथ-साथ कप्तानी का भी जलवा कायम रखा. उनके नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है। वे बतौर कप्तान शुरुआती चार टेस्ट मैच जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज था।
ये भी पढ़े :- भारतीय क्रिकेटर Prithvi Shaw पर हमला करने वाली Sapna Gill गिरफ्तार, जानिए कौन हैं सपना ?
भारत ने श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच की कप्तानी में टीम ने 222 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद अगले मैच में 238 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया। वहीं चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज के दो मुकाबले बचे हैं। इस सीरीज का तीसरा मैच इंदौर में और चौथा मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
इसके साथ ही अगर रोहित शर्मा के निजी खेल पर नजर घुमाएं तो, उनके द्वारा खेले 47 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 3320 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक और 9 शतक लगाए हैं. रोहित ने 14 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 212 रन रहा है. रोहित का वनडे और टी20 मैचों में भी अच्छा परफॉर्मेंस रहा है. वे भारत के लिए 241 वनडे और 148 टी20 मैच खेल चुके हैं।