• July 27, 2024

खुशखबरी ! Google AI प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोड लिखेगा गूगल का AI Bard

 खुशखबरी ! Google AI प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोड लिखेगा गूगल का AI Bard

टेक डेस्क: दुनिया में तेजी से लोगों को मानसिक कमजोर कर रहा Open AI को टक्कर देने वाला गूगल का चैटबॉट Google Bard अब प्रोग्रामिंग कोड भी जेनरेट करने वाला है। इस नए फीचर की घोषणा गूगल ने खुद की है। आपको बता दें कि अल्फाबेट के गूगल ने कहा कि वह सॉफ्टवेयर डेवलप करने AI चैटबॉट बार्ड को अपडेट करेगा। इस नए अपडेट की मदद से अब यूजर आसानी से कोडिंग सिख पाएंगे।

कहा जा रहा है की नए अपडेट के आने के बाद उपभोक्ता आसानी से सॉफ्टवेयर डेवलप कर पाएंगे। इसके अलावा, यूजर चैटबॉट बार्ड से कोड जनरेशन, डिबगिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसी जानकरी जान सकेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले चैटजीपीटी और बिंग एआई पहले से ही कोड जनरेशन को सपोर्ट करते हैं |

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का सुनहरा मौका, भाव में भारी गिरावट…

बताया जा रहा है की AI चैटबॉल गलतियों के लिए कोड कि जांच कर सकता है | कहा जा रहा है की यदि आप कोडिंग कर रहे है और कोई दिक्कत आती है तो आप सीधे गूगल बार्ड से बस ‘this code didn’t work, please fix it,’ से पूछ सकते हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *