मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर दी शुभकामनाएं

भोपाल, 28 जुलाई । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सभी से पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करने का आव्हान किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि ” विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। सनातन संस्कृति के मूल में सदा से प्रकृति के संरक्षण व उसके प्रति आदर की परंपरा रही है। आइये, इस अवसर पर संकल्प लें कि प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे।”
