चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल को मिली सीबीएसई की मान्यता

यमुनापार के मेजा क्षेत्र अंतर्गत उरुवा ब्लाक के पास मनू का पूरा गांव में 2021 में स्थापित चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता मिल गई है। सीबीएसई की ओर से स्कूल को कक्षा चलाने एवं परीक्षा कराने की अनुमति के बाद अभिभावकों एवं क्षेत्रीय जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल के प्रशासक सुधांशु मिश्र ने बताया कि सीबीएसई से मान्यता मिलने बाद अब स्थानीय बच्चों को स्कूली शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कोविड के दौरान 2021 में रामा मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से स्कूल की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने स्थानीय छात्रों को शिक्षा का एक अच्छा प्लेटफ़ार्म उपलब्ध कराया है।
श्री मिश्र ने बताया कि 2021 कोरोना काल में प्राथमिक स्तर तक की पढ़ाई के बाद 2022 में जूनियर स्तर तक स्कूल को अपग्रेड कर पठन पाठन शुरू किया गया। अब 2023 में दसवीं तक की कक्षाओं का संचालन अभिभावकों के आग्रह पर शुरू किया गया। सीबीएसई ने मान्यता देकर उसको स्वीकृति प्रदान कर दी है। स्कूल में उच्च कोटि की प्रयोगशाला, पुस्तकालय, रैम्प, लिफ़्ट, विकलांग बच्चों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है।
