Gorakhpur: जनता दरबार में आई BJP जिलाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं। शनिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्होंने 400 लोगों की फरियादें सुनीं। इस दौरान एक ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर बीजेपी जिलाध्यक्ष और उनके ब्लॉक प्रमुख बेटे की शिकायत कर दी। प्रधान ने इस मामले की कार्रवाई की मांग की। इस पर सीएम ने SSP को मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।
बता दें कि गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के विड़ार गांव में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष के ब्लॉक प्रमुख बेटे के साथ ही बड़े बेटे और गांव के प्रधान शेषनाथ निषाद के बीच विवाद हो गया था। प्रधान ने ब्लॉक प्रमुख पर समर्थकों के साथ घर पर चढ़कर मारपीट, तोड़फोड़, महिलाओं से अभद्रता, लूटपाट और पथराव करने का आरोप लगाया था। वहीं ब्लॉक प्रमुख के भाई ने प्रधान और उनके समर्थकों पर मुंशी को मारने-पीटने और लूट का आरोप लगाया था। थानेदार ने दो दिन के भीतर मामले की जांच कर कारवाई का आश्वासन दिया था
प्रधान का आरोप है कि जिलाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के दबाव में थानेदार ने कारवाई नहीं की। इसके बाद प्रधान शेषनाथ शनिवार की सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे और मुख्यमंत्री को पत्रक देकर जिलाध्यक्ष उनके दोनों बेटों और दो दर्जन समर्थकों पर कारवाई की मांग की। सीएम ने SSP को मामले की निष्पक्ष जांच कर कारवाई का आदेश दिया है।