• November 21, 2024

गोरखपुर: सीएम योगी ने जनपदवासियों को दिया हजार करोड़ के विकास कार्यों का उपहार

 गोरखपुर: सीएम योगी ने जनपदवासियों को दिया हजार करोड़ के विकास कार्यों का उपहार

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर से जनपदवासियों को करीब एक हजार 45 करोड़ रुपये के 258 विकास कार्यों का तोहफा दिया। सीएम योगी ने आज हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें जिले की करीब सभी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले काम शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने करीब 334 करोड़ रुपये लागत के 56 कार्यों का लोकार्पण, जबकि करीब 712 करोड़ रुपये लागत के 202 कार्यों का शिलान्यास किया |

 

तोहफा:जनपदवासियों को 955 करोड़ की सौगात देकर सीएम योगी बोले- 'मुस्कुराइए कि आप गोरखपुर में हैं' - Cm Yogi Adityanath Said Smile You In Gorakhpur By Giving Gift Of 955 Crores -

इन प्रमुख कार्यों का हुआ लोकार्पण

14.09 करोड़ की लागत से भीटी, बांसगांव, गोला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, 43.92 करोड़ रुपये से खजनी-सिकरीगंज मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, 23.69 करोड़ रुपये से पिपराइच-जगदीशपुर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, 15.33 करोड़ रुपये से सीहापार-घघसरा मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, 13.55 करोड़ रुपये से रामनगर कड़जहा से तरकुलानी रेगुलेटर मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, खजनी में कुआनो नदी के बनकटा घाट पर सेतु पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य।

इन विकास परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास…

गोरखपुर में सीएम योगी ने करीब 277 करोड़ 77 लाख से होने वाले पैडलेगंज-फिराक गोरखपुर चौक मार्ग चौड़ीकरण कार्य, 115 करोड़ 76 लाख की लागत से बनने वाला डोमिनगढ़ से गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच समपार संख्या 162 ए पर पूर्व निर्मित गोरखनाथ ओवरब्रिज के समानांतर एक और दो लेन रेल ओवरब्रिज, 151 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से गोरखपुर आनंदनगर रेलखंड पर मानीराम-पीपीगंज के बीच समपार संख्या 14 सी पर बनने वाला रेल ओवरब्रिज।

UP Nikay Chunav: आज शाम तक जारी हो सकती है आरक्षण की अंतिम अधिसूचना

भारत ने चीन-पाकिस्तान को दिया झटका, श्रीनगर में G-20 बैठक की तारीख तय

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *