Turkey Earthquake : भयंकर भूकंप ने मचाई तबाही, तुर्की में 53, सीरिया में 42 लोगों की मौत, सैकड़ों इमारतें हुई धराशायी
इंटरनेशनल डेस्क : तुर्की में आए भयंकर भूकंप ने देश भर में तबाही मचा दी हैं. रिएक्टर पैमाने में 7.8 तीव्रता दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा तेज भूकंप के झटके तुर्की के दक्षिण में गाजियानटेप में महसूस किये गए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी द्वारा बताया जा रहा है कि , इस भयंकर भूकंप की चपेट में आने से अब तक तुर्की में 53 लोगों की और सीरिया में 42 लोगों की मौत हो गई है. तुर्की में सऊदी अरब दूतावास की ओर से बताया गया है कि उनके सात नागरिकों की मौत हो गई है, अब तक कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वही तकरीबन 150 इमारते ज़मीदोज़ हो चुकी हैं. इस भूकंप की वजह से देश भर में भारी नुकसान हुआ है.
BREAKING: First footage is emerging after a M7.8 earthquake in central Turkey.#Turkey #Earthquake
pic.twitter.com/5nJL41NFhO— Global News Network (@GlobalNews77) February 6, 2023
भयंकर भूकंप की वजह से आई तबाही के बाद अब सरकार की तरफ से देश पर में सुरक्षा और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. इसको लेकर बड़ी संख्या में टीम कार्य कर रही है. बहुत सारी इमारतें जमींदोज़ हो गई हैं. उनके अंदर लोगों के दबे होने की भी आशंका है. इसके अलावा इजरायल, फिलिस्तीन, साइप्रस, लेबनान, इराक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि कितना नुक्सान हुआ ? भूकंप का केंद्र क्या हैं ? इन सब बातों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.