यूपी : आज सीएम योगी देंगे प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात, VFS वीजा सेंटर का करेंगे उद्घाटन
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेशवासियोन को बड़ी सौगात देने जा रहे है. जिसके साथ ही आज सीएम योगी लखनऊ में वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लीकेशन सेंटर का शुभारम्भ करेंगे। इस सेंटर की शुरुआत होने से अब लोगों को विदेश यात्रा करने वाले लोगों को वीजा अप्लाई करने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब से यह काम लखनऊ में भी आसानी से हो पाएंगा.
ये भी पढ़े :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 150वें स्थापना दिवस समारोह में लिया हिस्सा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीजा एप्लीकेशन सेंटर के शुभारम्भ के बाद 9 फरवरी से ही इटली, सऊदी अरब, हंगरी, जर्मनी, नीदरलैंड, क्रोएशिया, ऑस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, समेत कई देशों के वीजा एप्लीकेशन स्वीकार होने शुरू हो जाएंगे. जिससे अब उत्तर प्रदेश से विदेश जाने वाले लोगों को वीजा के लिए दिल्ली नहीं जाना पडेगा.