होमाष्टमी रविवार को, घर-घर होगा कन्या पूजन
शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर रविवार को महाअष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। घर-घर माता की ज्योत देखकर कन्याओं को भोजन कराया जाएगा। इस दौरान शहर के दुर्गा मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। कुल की परंपरानुसार सुबह व्रत का संकल्प लेकर सपरिवार मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाएगी। माता को कुमकुम, चावल, मौती, फूल माला अर्पण करने के बाद ज्योत जलाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की जाएगी। इस दौरान नौ कन्याओं को भोजन कराकर यथाशक्ति दक्षिणा, कपड़े और रुपये भेंट किए जाएंगे। इस दौरान मंदिरों में भी विशेष आयोजन होंगे।
शारदीय नवरात्रा में होमाष्टमी के अवसर पर संतों के सान्निध्य मे 1008 कन्याओं का सामूहिक पूजन शनिवार को सुबह 9.30 बजे महेश सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रांगण में किया गया। वहीं सारस्वत ब्राह्मण समाज की ओर से रविवार को दुर्गाष्टमी के दिन विभिन्न समाज की 108 बालिकाओं का परंपरागत रूप से पूजन तथा वंदन किया जाएगा। सारस्वत महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू सारस्वत तथा महासचिव मधु शर्मा ने बताया कि समाज की महिलाओं के सहयोग से इस कार्यक्रम में सर्व समाज की 108 बालिकाओं का पूजन, भोजन के साथ उन्हें शिक्षा से संबंधित सामग्री और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। समाज भवन में शाम पांच बजे होने वाले कार्यक्रम के दौरान समाज की महिलाओं द्वारा डांडिया और गरबा का आयोजन भी किया जाएगा।
रातानाडा अजीत कॉलोनी स्थित श्री केसरिया कुंथुनाथ 28 अखंड ज्योति मंदिर तीर्थ में होमष्ठमी के दिन माता चक्रेश्वरी का प्राकट्य महोत्सव मनाया जायेगा। तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन एवं अध्यक्ष राजरूप चंद मेहता ने बताया कि सुबह 9.15 बजे से मां चक्रेश्वरी का अष्ठ प्रकारी पूजन सामग्री समर्पित करते हुए मंत्रोच्चार के साथ माता चक्रेश्वरी का महापूजन किया जाएगा।




