• December 29, 2025

झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से महिला की मौत

 झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से महिला की मौत

जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के जानिसनगर गांव में एक मेडिकल स्टोर के सामने शनिवार को महिला का शव रखकर लोगों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि झोला छाप द्वारा महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया।

अटसू चौकी क्षेत्र के बेरी कपरिया गांव निवासी अर्जुन सिंह राजपूत की पत्नी शारदा देवी (42) बीते कुछ दिनों से खांसी जुकाम और वायरल से पीड़ित थी। तभी शनिवार की शाम वह क्षेत्र के जानिस नगर गांव स्थित शगुन मेडिकल स्टोर पर अपने पुत्र श्याम बाबू के साथ दवा लेने आई थी। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने दवा बता दी। उसने वह दवा लेकर खा ली। पुनः उस व्यक्ति ने इंजेक्शन लगवाने के लिए कहा। वही परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद शारदा देवी की हालत बिगड़ी और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने इलाज कर रहा व्यक्ति पर झोला छाप होने और गलत इंजेक्शन लगाने से शारदा देवी की मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए शव को मेडिकल स्टोर काउंटर के सामने रखकर हंगामा काटा शुरू कर कर दिया।

घटना की सूचना से मौके पर पहुंचे सीएचसी अधीक्षक डा0 अवनीश कुमार, कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने जांच पड़ताल करते हुए हंगामा कर रहे लोगों को कार्यवाही का आश्वाशन देते हुए समझाया। उपजिलाधिकारी राकेश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी की।

कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृतक शारदा देवी के पुत्र श्याम बाबू की ओर से झोलाछाप का आरोप लगाते हुए उपेंद्र सिंह के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर मामला पंजीकृत किया जा रहा है। उपेंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वही मेडिकल स्टोर/क्लीनिक को सीज किया गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *