जारी रहेगी बूंदाबांदी, 18 अगस्त तक नहीं होगी तेज बारिश
प्रदेश में फिलहाल कोई सिस्टम सक्रिय न होने के बावजूद रविवार को कई जिलों में बूंदाबांदी हुई, वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हुई। बूंदाबांदी का यह दौर प्रदेश में अगले 5 दिन यानी 18 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके बाद प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश हो सकती है। भोपाल के अशोका गार्डन, नर्मदापुरम समेत कई इलाकों में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल तेज बारिश कराने वाला कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, लेकिन इसका प्रभाव इंदौर-उज्जैन संभाग में ज्यादा है। इसी के प्रभाव से पिछले तीन दिन से बूंदाबांदी हो रही है। ऐसा ही मौसम अगले पांच-छह दिन भी जारी रह सकता है। रविवार को भोपाल, इंदौर, सागर, धार, मंडला, रतलाम और नर्मदापुरम जिलों में हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे के भीतर कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। खासकर भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। भोपाल के कोलार, होशंगाबाद रोड, बैरसिया और बैरागढ़ में बूंदाबांदी हो सकती है।
इंदौर में सामान्यत: धूप-छांव वाला मौसम रहेगा, कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। ग्वालियर में धूप निकलेगी, जिससे गर्मी का असर रहेगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने का अनुमान भी है। जबलपुर में भी मौसम बदला हुआ रहेगा। धूप निकलने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। उज्जैन में बूंदाबांदी हो सकती है।