• September 17, 2024

साइकिल से विधानसभा पहुंचे सपा विधायक ज़ाहिद बेग, कहा – ”बुलडोज़र का मुँह घूम गया तो ये सत्ता के बाहर हो जाएंगे”

 साइकिल से विधानसभा पहुंचे सपा विधायक ज़ाहिद बेग, कहा – ”बुलडोज़र का मुँह घूम गया तो ये सत्ता के बाहर हो जाएंगे”

लखनऊ : यूपी की विधानसभा के बजट सत्र का पहला ही दिन सपा के विरोध प्रदर्शन की भेंट चढ़ गया। योगी सरकार की कानून – व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था। इतना ही नहीं सपा – बसपा विधानसभा में राजयपाल के अभिभाषण का भी बहिष्कार किया और फिर आज जब सपा को सरकार को घेरने का कोई मुद्दा नहीं मिला तो सपा के विधायक ज़ाहिद बेग साइकिल से विधानसभा पहुंचे। जब जाहिद से ऐसे साइकिल से विधानसभा पहुँचने की वजह पूछी गयी तो उन्होंने बताया कि, इसके जरिये वे योगी सरकार का विरोध कर रहे है , ताकि उनको ये याद दिला सकें की कानपुर में आपके बुलडोजर पर खून लग गया हैं और यही बुलडोजर अगर आपके सत्ता पक्ष पर चल गया तो आपकी सरकार की खैर नहीं ”

सुबह 11 बजे विधानसभा सत्र शुरू होना था। इससे पहले भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग साइकिल से विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने विक्रमादित्य मार्ग से लेकर विधानसभा तक का सफर तय किया। साइकिल आते भदोही विधायक को देख सुरक्षाकर्मी ख़ासा हैरान रह गए। पहले तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें विधानसभा गेट पर ही रोक दिया। लेकिन जब उन्हें विद्याक से पूछताछ की तो उनको इस बात की हकीकत मालूम पड़ी तो उन्होंने विधायक से माफ़ी मांगी और उन्हें प्रवेश दिया। इसके बाद विधायक ने अपनी साइकिल को पार्किग में खड़ा किया।

ये भी पढ़े :- पं. धीरेन्द्र शास्त्री के भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दलित लड़की की शादी में कट्टा लहराने का लगा आरोप

कानपुर में गरीबों पर गलत तरीके से बुलडोज़र चलाया गया : ज़ाहिद

जाहिद बेग ने इस तरह साइकिल से विधानसभा पहुंचे की वजह पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, ” वैसे तो सबका विरोध जताने का अपना – अपना तरीका होता है। लेकिन हम लाल टोपी और लाल साइकिल के जरिये योगी सरकार को उनके द्वारा जनता पर की जा रही ज़्यादती की याद दिलाएंगे। क्योकि योगी सरकार आम जनता के साथ बहुत ही ज़्यादती कर रही है। इससे उनको याद दिलाएंगे की कानपुर में आपके बुलडोजर पर खून लग गया हैं और यही बुलडोजर अगर आपके सत्ता पक्ष पर चल गया तो आपकी सरकार की खैर नहीं ”

अगर बुलडोज़र का मुँह घूम गया तो ये सत्ता के बाहर हो जाएंगे : ज़ाहिद

इसके साथ ही सपा विधायक ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि, ”योगी और मोदी सरकार जनता को गुमराह करने के लिए इन्वेस्टर से का आयोजन करती है और अगर इन्वेस्टर समिट प्रदेश में अच्छा निवेश हुआ है तो योगी सरकार को विधानसभा में इसका जवाब देना होगा। इसके साथ ही जब उन्हें साइकिल से आने की वजह पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि, साइकिल से योगी सरकार को खतरा है.सके जरिये संविधान विरोधी, किसान विरोधी और छात्र विरोधी सरकार को सबक सिखाने का काम किया जाएगा। और अपराध मुक्त प्रदेश की बाद करने वाली योगी सरकार के राज में जितना अपराध प्रदेश में उसकी वजह से प्रदेश नंबर एक पर है”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *