• December 10, 2024

विज्ञान जगत से जुड़े प्रोफेसरों को किया सम्मानित

 विज्ञान जगत से जुड़े प्रोफेसरों को किया सम्मानित

ऋषिकेश, 27 जुलाई । पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर शनिवार को क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डाॅ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विज्ञान जगत से जुड़े प्रोफेसरों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अब्दुल कलाम प्रोफेसर, लेखक होने के साथ ही मिसाइलमैन के नाम से भी प्रसिद्ध थे। देश उन्हें सदैव स्मरण करता रहेगा।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डाॅ. अग्रवाल ने श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय के ऋषिकेश कैंपस के प्रोफेसर गुलशन कुमार धींगड़ा, प्रोफेसर एसपी सती, प्रोफेसर नीता जोशी, डाॅ. गौरव वार्ष्णेय, डाॅ. बीपी बहुगुणा, डाॅ. कुमुद, डाॅ. अंकुर को पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

डाॅ. अग्रवाल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. कलाम इतने सरल स्वभाव के थे कि राष्ट्रपति पद पर रहकर वह आम आदमी से बड़ी सादगी से मिलते थे। राष्ट्रपति पद से मुक्त होने के बाद डाॅ. कलाम ने देश के विभिन्न कॉलेज-संस्थानों में काम किया। अपने अनुभव को छात्रों के बीच रखा। आज उनके जीवन से प्रेरित होकर कई छात्र विज्ञान के क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं। डाॅ. कलाम ने छात्रों को प्रेरित करने के लिए कई पुस्तकें भी लिखीं। उनका सपना भारत को शक्तिशाली और आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना रहा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, दिनेश पयाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, मनोज ध्यानी, शंभू पासवान, वन विकास निगम के सदस्य देवदत्त शर्मा, शिव कुमार गौतम, दीपक बिष्ट, राजू नरसिम्हा, रीना शर्मा, संजीव पाल, एकांत गोयल, रूपेश गुप्ता, छात्र नेता अनिरूद्ध शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष जगावर सिंह, महामंत्री अभिनव पाल आदि उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *