• July 27, 2024

बड़ी खबर : JEE Mains 2023 सेशन-1 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक…

 बड़ी खबर : JEE Mains 2023 सेशन-1 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक…

नेशनल डेस्क : जेईई मेन के सेशन – 1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आपको बता दें की बीती रात को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक, पेपर 1) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 के पहले सेशन के रिजल्ट जारी कर दिया था. उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in इन वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़े :- Turkey Earthquake : तुर्की में चौथी बार महसूस किये गए भूकंप के झटके, 43 हजार के पार पहुंची मरने वालों की संख्या

जेईई मेन के रिजल्ट को लेकर ख़ास बात यह है कि , इस परीक्षा में राजस्थान ने एक बार फर से बाजी मारी है. कोटा जेईई मेंस के नतीजे जारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए परिणाम कोटा की कोचिंग के 6 स्टूडेंट को ओवरआल 100 परसेंटाइल स्कोर रहा. छात्र कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई ,सोहम दास, दिव्यांश हेमेंद्र शिंदे,कृष गुप्ता 100 परसेंटाइल में शामिल रहे. 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी परिक्षा जेईई मेन के लिए कुल 9.6 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *