• September 17, 2024

गुरुजी फेल हो गया तो गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ कर चली जाएगी

 गुरुजी फेल हो गया तो गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ कर चली जाएगी

मास्टर जी मुझे जरूर पास कर देना, फेल हो गया तो मेरी गर्लफ्रेंड मुझे छोड़कर चली जाएगी. यह कोई डायलॉग नहीं, बल्कि यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में विद्यार्थियों ने पास होने के लिए इस तरह से परीक्षकों से मार्मिक अपील की है. किसी ने शायरी लिखकर तो कोई पिता की बीमारी व शादी टूटने की बात लिखकर परीक्षकों से पास करने की अपील की है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए परीक्षार्थी नई-नई जुगत लगाते दिख रहे हैं. इसका नजारा मूल्यांकन के दौरान नजर आ रहा है. बलिया के चारों मूल्यांकन केंद्रों पर जांची जा रही

मूल्यांकन केंद्र में बुधवार को एक परीक्षक को ऐसी उत्तर पुस्तिकाओं मिली, जिसमें एक छात्र की उत्तर पुस्तिका में लिखा हुआ था कि हमें तो केमिस्ट्री ने लूटा, फिजिक्स में कहां दम था, मेरी कश्ती वहां डूबी, जहां अल्कोहल कम था.

Latest News on education - ANI News - Asia's Premier News Agency

परीक्षकों ने बताया कि उत्तर पुस्तिका में रुपये भी निकल रहे हैं. कोई रुपये देकर पास होने की उम्मीद जता रहा है तो कोई अपने माता-पिता को बीमार बताकर पास करने की अपील कर रहा है. एक छात्र ने उत्तर पुस्तिका में लिखा है कि उसके पिता काफी समय से बीमार चल रहे हैं, अगर वह फेल हो गया तो उसके पिता को दुख होगा. गुरुजी कृपा करके परीक्षा में पास कर देना.

बलिया जिले के चारों मूल्यांकन केंद्र पर अबतक एक लाख 86 हजार 884 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है. बुधवार को चारों केंद्रों पर 57048 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया. जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि बुधवार को मूल्यांकन कार्य में 1256 परीक्षक और 77 डीएचई अनुपस्थित रहे. जबकि राजकीय इंटर कॉलेज में 11245, कुंवर सिंह इंटर कॉलेज में 9660, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 19868 और बुधवार को 16256 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया.

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश कुमार सिंह कहते है कि विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका में कुछ भी लिख देते हैं. पहले भी इस तरह से उत्तर पुस्तिका में लिखा हुआ मिलता था. लेकिन कोई यह सोचता हो कि इस तरह से कोई मार्मिक अपील से पास कर देगा तो यह उनकी गलतफहमी है.

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *