लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने किया दूसरे बेटे का नामकरण: ‘यशवीर’ रखा छोटे नन्हे का नाम, गोला और हर्ष के साथ साझा कीं जश्न की दिलकश तस्वीरें
मुंबई: मशहूर कॉमेडियन और देश की चहेती ‘लाफ्टर क्वीन’ भारती सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में दूसरी बार मां बनीं भारती सिंह ने आज अपने प्रशंसकों का इंतजार खत्म करते हुए अपने छोटे बेटे के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। भारती और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उन्होंने अपने नन्हे राजकुमार का नाम ‘यशवीर’ (Yashveer) रखा है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है और मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियों ने इस नए सदस्य का प्यार भरा स्वागत किया है।
भारती सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर नामकरण समारोह के जश्न की कई मनमोहक तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में पूरा लिम्बाचिया परिवार एक साथ बेहद खुश नजर आ रहा है। सबसे ज्यादा ध्यान भारती के बड़े बेटे लक्ष्य (जिन्हें प्यार से सब ‘गोला’ बुलाते हैं) ने खींचा। साझा की गई एक तस्वीर में गोला अपने छोटे भाई यशवीर को बड़ी ही मासूमियत और सुरक्षात्मक भाव से अपनी गोद में लिए हुए उसे निहारता नजर आ रहा है। भाई-भाई की इस प्यारी जोड़ी ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। भारती ने इन तस्वीरों के साथ एक भावुक संदेश भी लिखा, जिससे उनके घर में आए इस नए उल्लास की झलक साफ मिलती है।
भारती और हर्ष ने अपने दूसरे बेटे के लिए जो नाम चुना है, उसका अर्थ भी बेहद खास है। ‘यशवीर’ नाम का शाब्दिक अर्थ प्रसिद्धि, गौरव और वीरता से जुड़ा होता है। प्रशंसकों का कहना है कि भारती और हर्ष ने अपने बड़े बेटे लक्ष्य और छोटे बेटे यशवीर के नामों का चुनाव बहुत सोच-समझकर किया है, जो सुनने में काफी प्रभावशाली लगते हैं।

जैसे ही भारती ने यह पोस्ट साझा की, बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के सितारों ने कमेंट सेक्शन में शुभकामनाओं की झड़ी लगा दी। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने पोस्ट पर लाल दिल वाले इमोजी बनाकर अपना प्यार जाहिर किया। वहीं, टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों किश्वर राय मर्चेंट, ईशा सिंह और अदा खान ने भी भारती को दोबारा मां बनने और नामकरण की बधाई दी। मशहूर अभिनेत्री और भारती की करीबी दोस्त रुबीना दिलैक ने तस्वीरों की तारीफ करते हुए कमेंट किया ‘अति सुंदर’। प्रशंसकों ने भी यशवीर नाम की जमकर सराहना की है। एक यूजर ने लिखा कि लक्ष्य और यशवीर की जोड़ी सुपरहिट होने वाली है, वहीं दूसरे यूजर ने यशवीर को बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दिया।
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की जोड़ी भारतीय टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक मानी जाती है। दोनों की मुलाकात एक कॉमेडी शो के सेट पर हुई थी, जहां हर्ष लेखक थे और भारती परफॉर्मर। इसके बाद 3 दिसंबर 2017 को गोवा में एक भव्य समारोह में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। तब से लेकर आज तक, इस जोड़ी ने न केवल अपनी केमिस्ट्री से लोगों को प्रभावित किया है, बल्कि पेशेवर रूप से भी नई ऊंचाइयों को छुआ है।
भारती और हर्ष ने मिलकर ‘H3 प्रोडक्शंस’ नाम की अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की है, जिसके बैनर तले वे कई सफल डिजिटल कंटेंट और शोज बना रहे हैं। इसके अलावा, दोनों को ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘हुनरबाज’ जैसे कई बड़े रियलिटी शोज में एक साथ मस्ती करते हुए देखा गया है। भारती सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत से कॉमेडी के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है, उसमें हर्ष हमेशा उनके सबसे बड़े समर्थक बनकर खड़े रहे हैं। अब दो बेटों के माता-पिता बन चुके इस जोड़े की खुशी का ठिकाना नहीं है। भारती अक्सर अपने व्लॉग्स के जरिए अपनी पारिवारिक जिंदगी की झलकियां फैंस के साथ साझा करती रहती हैं और अब फैंस को नन्हे यशवीर की और अधिक तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है।