• December 21, 2024

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्ताव पास, बुनकर सब्सिडी योजना को मंजूरी

CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इसमें 13 प्रस्ताव पास हुए हैं। ​​​​यूपी बुनकर सब्सिडी योजना को मंजूरी मिली है। 2006 से 31 मार्च 2023 तक के बुनकर लाभान्वित होंगे। बैठक में उद्योग, परिवहन, PWD, पर्यटन समेत कई विभागों के प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की बात सामने आई है।

एके शर्मा और राकेश सचान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऑटोमेटिक पावर लूम उपकरण खरीद में सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही कार्यशाला लगाने के लिए भी सरकार सब्सिडी देगी।
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

पहले नौकरी के लिए युवाओं को करना पड़ता था आंदोलन: सीएम योगी

मुख्यमंत्री पावर लूम व हैंडलूम योजना का प्रस्ताव पास,,,

1 अप्रैल से बुनकरों के लिए विद्युत खपत पर फ्लैट रेट के प्रस्ताव को मिली मंजूरी।

शहरी व ग्रामीण बुनकरों के लिए अलग-अलग से फ्लैट रेट तय। बुनकरों से बकाया 2006 के शासनादेश के तहत ही लिया जाएगा।

अमृत योजना- 2 के अंतर्गत पाइप वाटर प्रोजेक्ट लगाए जाने का प्रस्ताव पास। सरोजिनी नगर वार्ड और इब्राहिमपुर वार्ड में प्रोजेक्ट लगाया जाएगा।

गाजियाबाद में सीवेज बनाए जाने और एसटीपी स्थापित किए जाने का प्रस्ताव पास।

आगरा के कुछ क्षेत्रों में पानी की कमी को खत्म किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास। गंगा नदी से वाटर सप्लाई की जाएगी।

आवास विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी विस्तारी-करण/नए शहर प्रोत्साहन योजना का प्रस्ताव मंजूर।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *