• December 26, 2024

फर्जी खबरों का मामला, 104 YouTube चैनल्स ब्लॉक, FB अकाउंट्स पर भी चला डंडा

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के खिलाफ सरकार का डंडा जारी है। गलत जानकारी दिखाने वाले 100 से ज्यादा YouTube चैनल और कई वीडियोज को सरकार ने ब्लॉक कर दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी है। साथ ही मंत्रालय ने फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है।

Indian Government Blocked 16 Youtube Channels Spreading Propaganda |  Youtube Channel Blocked: दुष्प्रचार फैलाने वाले 16 यूट्यूब चैनलों पर मोदी  सरकार का चाबुक, 6 हो रहे थे पाकिस्तान से ...

ठाकुर ने बताया कि गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए 104 YouTube चैनल और 45 YouTube वीडियोज ब्लॉक किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद जुगलसिंह लोखंडवाला की तरफ से ‘फर्जी खबरों’ के संबंध में सवाल किया गया था, जिसके जवाब में सरकार ने जानकारी साझा की है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘4 फेसबुक अकाउंट, दो पोस्ट, तीन इंस्टाग्राम अकाउंट, पांच ट्विटर अकाउंट, तीन पॉडकास्ट पर प्रतिबंध लगाया है। हमने दो एप्स और 6 वेबसाइट्स के खिलाफ भी कार्रवाई की है। मैं सदस्य को आश्वस्त कराना चाहता हूं कि मंत्रालय देश की सुरक्षा को के लिए कोई भी कड़ी कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी।’

हाल ही में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट, चीफ जस्टिस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में गलत जानकारी शेयर कर रहे YouTube चैनल्स के खिलाफ एक्शन लिया था।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *