• December 23, 2024

देश में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, लगातार बढ़ रहे मरीज

 देश में बेकाबू हुई कोरोना की रफ्तार, लगातार बढ़ रहे मरीज

Covid 19: देश की कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है | कोरोना की रफ्तार दिन पे दिन बेकाबू होती दिख रही है। बता दें कि बीते चार दिनों में कोरोना के नए मामलों में 100 फीसदी का इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में नए कोरोना मामलों का आंकड़ा 6 हजार को पार कर गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,050 मरीज मिले हैं।

आपको बता दें कि लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 28,303 हो गई है। गुरुवार को देश में कुल 25,587 सक्रिय मरीज थे। एक्टिव केस अभी कुल मामलों का 0.06 फीसदी है।

Articles | Coronavirus Dashboard | Government.nl

गौरतलब है कि देश में बीते चार दिनों में ही कोरोना के मामले करीब 100 फीसदी बढ़ गए हैं। चार अप्रैल को नए मरीजों की संख्या 3,038 थी। पांच अप्रैल को नए मामलों की संख्या बढ़कर 4,435 हो गई। अगले दिन 6 अप्रैल को कोरोना के मामले 5,335 आए थे, जबकि आज कोरोना के 6,050 नए केस मिले हैं।

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मांडविया की बैठक आज

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज बैठक करेंगे | बैठक में पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री मौजूद रहेंगें |

जीवन को स्वस्थ रखने की चुनौती-अरविंद जयतिलक

बड़ी खबर: भोजपुरी गायक समर सिंह गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *