जौनपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या

जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के तरती गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास बुधवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मड़ियाहूं अपर पुलिस अधीक्षक देहात, क्षेत्राधिकारी सर्किल थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
गोसाईपुर निवासी सतीश यादव बुधवार को किसी काम के लिए तरती गांव कोल्ड स्टोर के पास आया था। परिवार का आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा तमंचे से गोली मार सतीश की हत्या कर दी है। गोली सिर में लगी है। घटना की जानकारी पर परिवार और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। घटनास्थल के एरिया को सीज करते हुए फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्यों को एकत्र किया।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेन्द्र सिंह ने अपने बयान में कहा कि सतीश यादव गोली लगने से घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इस घटना के संबंध में परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का आनावरण किया जाएगा।
