हमारे पास दुनिया की सबसे ऊर्वरा भूमि है:CM योगी
परिचायिका के विमोचन एवं Website Launching कार्यक्रम में आज लखनऊ के अटल आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को CM योगी आदित्यनाथ ने एडमिशन किट वितरण की। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्या कहा सुनिए…..
हम प्रधानमंत्री Narendramodi जी के आभारी हैं, जिन्होंने 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने क बाद सहकारिता को एक मंत्रालय का दर्जा दिया….
सहकारिता भारतीय परम्परा की प्राचीनकाल से ही एक अभिन्न हिस्सा रही है…संयुक्त परिवारों की परम्परा उसका एक आदर्श उदाहरण है…..
हमारे पास दुनिया की सबसे ऊर्वरा भूमि है…तो सबसे अच्छा जल संसाधन भी उत्तर प्रदेश के पास मौजूद है। 2.61 करोड़ से अधिक किसान हमारे पास ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री किसान सम्म्मान निधि से सीधे-सीधे जुड़े हुए हैं…..
तीसरे चरण में हमें ‘One District, One Co-Operative Bank’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए……





