UP : उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, प्रयागराज शूटआउट में शामिल अरबाज एनकाउंटर में ढेर
प्रयागराज : प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें प्रयागराज शूटआउट में शामिल बदमाश अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। सोमवार को दोपहर अरबाज और पुलिस के बीच धूमनगंज इलाके में मुठभेड़ हो रही थी। जानकारी के मुताबिक़, आरोपी बदमाश अरबाज वारदात के बाद से वह नेहरू पार्क इलाके में छिपा था। आरोपी को नाजुक हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहां उसकी मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि, उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आया था।
इस मामले करे रही पुलिस को सोमवार को खबर मिली की अरबाज नीवां क्षेत्र में छिपा है। पुलिस की टीम तत्काल उस स्थान पर पहुंची।, जिसके बाद आरोपी और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। आरोपी द्वारा किये गए हमले में एक सिपाही भी जख्मी हो गया है। इसके जवाब में पुलिस ने गोली मारी , जो आरोपी के सीने से जा लगी। धूमनगंज पुलिस अरबाज को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया म, जहां उसकी मौत हो गयी।
#उमेशपाल_हत्याकांड में एक आरोपी का हुआ इनकाउंटर। ,#अरबाज़ नाम के बदमाश का हुआ इनकाउंटर, प्रयागराज के नेहरू पार्क के जंगल मे हुआ इनकाउंटर, एसओजी और जनपद पुलिस ने किया इनकाउंटर।#Prayagraj #PrayagrajNews #Prayagrajpolice @myogioffice @Uppolice @UPGovt pic.twitter.com/D1jlVlBvo9
— Atal Tv (@AtalTv_UP) February 27, 2023
पुलिस ने इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि, ”अरबाज को बाहुबली अतीक अहमद का बेहद खास माना जाता था। उसका पिता भी अतीक अहमद की गाड़ी चलाता था। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के इकलौते गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को बेहद सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई थी। उमेश को घर के पास ही गोलियों से छलनी कर दिया गया था। इस दौरान उमेश का एक सुरक्षाकर्मी भी मारा गया था। दूसरा सुरक्षाकर्मी अभी घायल है। उसका इलाज लखनऊ में चल रहा है। ”