यूपी: ‘द केरल स्टोरी’ टैक्स फ्री, CM योगी भी देखेंगे फिल्म
लखनऊ: मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी द केरल स्टोरी मूवी टैक्स फ्री कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने के निर्देश दिए हैं साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखेंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश में 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव के बाद 12 मई को मुख्यमंत्री अपने पूरी कैबिनेट मंत्रियों के साथ इस फिल्म को देखेंगे।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार द केरल स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था | अब योगी सरकार ने भी भी ऐसा फैसला लिया हालांकि फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में मूवी टैक्सी हो जाने के बाद पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इस फिल्म को दिखाने पर रोक लगा दी गई है।
सीएम योगी के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का अच्छा फैसला है उत्तर प्रदेश के लोगों को फिल्म देखना और समझना चाहिए कि किस तरह हमारे भाई बहन को कष्ट झेलना पड़ा था।
बांग्लादेश में निशाने पर अल्पसंख्यक- अरविंद जयतिलक
