• July 27, 2024

UP Investors Summit 2023 : आज पीएम मोदी करेंगे इन्वेस्टर्स समिट के महाकुम्भ का उद्घाटन, मुकेश अंबानी समेत ये दिग्गज रहेंगे मौजूद

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के महाकुम्भ का आगाज होने जा रहा है. इसको लेकर देश – विदेश के दिग्गज उद्योगपति राजधानी पहुंचे है. कुछ ही समय में पीएम मोदी इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे. समिट का आयोजन लखनऊ के वृंदावन योजना के विशाल मैदान में किया जा रहा हैं.

समिट के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी समेत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ – साथ कई अन्य उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी. सबसे पहले उद्घाटन सत्र को सबसे पहले रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी संबोधित करेंगे. इसके बाद आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर सभा को संबोधित करेंगे।

”युवाओं के लिए अवसर पैदा हुए”- पीएम मोदी

गुरूवार को पीएम मोदी ने को ट्वीट कर कहा, ‘मैं यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेने के लिए कल, 10 फरवरी को लखनऊ में होने का इंतजार कर रहा हूं. यूपी के विकास के कदमों ने राज्य में कई निवेशकों को आकर्षित किया है. इससे राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा हुए हैं.’

ये भी पढ़े :-कम बजट में खरीदना चाहते हैं iphone 14 तो, इस वेबसाइट पर करें विजिट, मिल सकती है हजारों रुपए की बचत

”स्वर्णिम अध्याय का शुभांरभ”- योगी आदित्यनाथ

शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है. UPGIS-2023 में पधारे सभी निवेशक बंधुओं का सुरक्षा, सुविधा और असीम संभावनाओं से युक्त ‘नए उत्तर प्रदेश’ में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन!’

समिट में शामिल होने के लिए इतने देश की हस्तियां

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के 13 देशों से ज्यादा के उद्योगपति राजधानी लखनऊ पहुंची है. जिन देशों के औद्योगिक विकास मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया, उनमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा एवं अर्जेंटीना शामिल हैं. समिट में करीब 22 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार होने की उम्मीद है.

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *