• November 22, 2024

UP Budget 2023 Live Update : यूपी से संगठ‍ित अपराध का सफाया, 196 भूमाफ‍िया जेल के अंदर

लखऊ : योगी सरकार आज उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट पेश कर रही है। योगी सरकार में वित्त मंत्री विधानसभा में 2023 का बजट पेश कर रहे है. इस वर्ष के बजट में अगर बुनियादी ढांचों की बात करें तो विकास, स्वास्थ्य क्षेत्र और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। वंटन करते समय, सरकार अपने 1 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को भी ध्यान में रखेगी। यूपी योगी सरकार का यह सातवां बजट होगा।

– प्रदेश में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनश्चित करने हेतु 03 महिला पीएसी बटालियन का गठन
किया जा रहा है

– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-2023 में अब तक 51,639.68 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि डीबीटी के माध्यम से किसानों
के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की गई

– ग्रामीण क्षेत्रों में युवा उद्यमियों को एग्रीटेक स्टार्ट-अप्स की स्थापना के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड के लिए 20 करोड़ रुपये
प्रस्तावित हैं

– स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 3600 करोड़ रु. की
व्यवस्था प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप्स नीति हेतु 60 करोड़ रु.की व्यवस्था प्रस्तावित है

– युवा अधिवक्ताओं को कार्य के शुरुआती 03 वर्षों के लिये किताब एवं पत्रिका क्रय करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के लिये 10 करोड़ रुपए तथा
युवा अधिवक्ताओं के लिये कॉपर्स फंड हेतु 5 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है

– प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को प्रशिक्षण देने की योजना के तहत कौशल विकास मिशन के माध्यम से 6 वर्षों में 12 लाख से
अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया तथा 4 लाख 88 हजार युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में सेवायुक्त कराया गया

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *